बस्ती: फोरलेन पर बेकाबू ट्रक डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन के दुकान में घुसा

164

बस्ती। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर कप्तानगंज चौराहे के पास रविवार सुबह एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ दूसरे लेन में जा पहुंचा। यहां सड़क किनारे एक स्थित एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। तेज आवाज सुन आसपास के घर व दुकान के लोगों ने सो रहे लोगों को बाहर निकला। इस बीच ट्रवा छोड़कर चालक भाग निकला। विज्ञापन प्रगतिशील पंजाव बताया जा रहा है कि बस्ती से अपोच्या की तरफ रविवार सुबह एक ट्रक जा रहा था। कप्तानगज चौराहे के पास पहुंचते ही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। बैलेंस खोने के कारण चालक ट्रक को लेकर दूसरे लेन में जा पहुंचा और सड़क किनारे स्थित एक फास्टफूड की दुकान में जा भिड़ा। दुकान बंद थीं, जिससे हादसे में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।