एस.एस.बी. और पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर कि समन्वय बैठक और संयुक्त गश्त की गई

94

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, कार्यवाहक कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री घनश्याम चौरसिया पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की अध्यक्षता में समवाय सोनपथरी कैम्प में एस.एस.बी. जवानो एवं उत्तर प्रदेश पुलिस कार्मिको के साथ समन्वय बैठक एवं वाहिनी की समस्त समवाय/सीमा चौकियों के जवानो के साथ संयुक्त गश्त का आयोजन किया गया इस दौरान दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस्) को लेकर 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. की समस्त समवाय/सीमा चौकी के अधिकारीयों/अधीनस्थ अधिकारीयों एवं पुलिस बल के अधिकारीयों व् अन्य जवानों के बीच समन्वय बैठक कर सीमा सुरक्षा सम्बंधित रणनीति तैयार की गई और सभी समवाय /सीमा चौकी के जवानों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपने -अपने कार्यक्षेत्र में संयुक्त गश्त एवं मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सीमा पार आने-जाने वाले नागरिको का गहन तलाशी, पहचान पत्र की जाँच व् पूछ-ताछ की गई मोटर साईकिलों एवं वाहनों की भी सघनता से तलाशी ली गई बिना सुरक्षा जाँच के किसी को भी आने-जाने नही दिया जा रहा है | इसके लिए 62वीं वाहिनी भिनगा की 12 सीमा चौकियों के जवानों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरी मुस्तैदी से दिन -रात सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्ती कर निगरानी की जा रही है | सीमावर्ती गांवों में एस.एस.बी. व् पुलिस खुफिया तंत्र भी अलर्ट किये गए है इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती के द्वारा समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया और सीमा स्तंभों की जानकारी ली इस मौके पर सभी समवाय/सीमा चौकी प्रभारी के साथ अन्य जवान और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान उपस्थित रहे |