रूपईडीहा एसएसबी ने अवैध कपडो के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

73

रूपईडीहा बहराइच। रूपईडीहा एस एम बी ने नेपाल तस्करी कर रहे कपड़ो सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया की सीमा चौकी शिवपुरा के निरीक्षक सामान्य कुमार ऋतूराज के नेत्रित्व में एस एस बी टीम को कार्यक्षेत्र में तैनात किया गया था।ड्यूटी के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/1 से करीब 120 मीटर भारत की ओर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए । तब टीम कमांडर ने पार्टी को नजदीक चलने हेतु आदेशित किया । नजदीक जाकर देखा गया कि भारत से नेपाल जाने वाले व्यक्ति साईकिल और मोटर साईकिल पर बोरी लादकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे हैं तब उनको रुकने के लिए कहा तो वो लोग अपना सामान और साईकिल तथा मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे । तब टीम ने उनका पीछा किया तो एक व्यक्ति को ही पकड़ने में सफल रहे । बाकी व्यक्ति घना कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग गए । पकड़े गए व्यक्ति ने पूछ ताछ के दौरान अपना नाम जुबेरे उम्र 24 वर्ष पुत्र ईब्राहीम निवासी रूपईडीहा जनपद बहराइच बताया।बरामद सामान को चेक किया गया तो उसमे लेडिज सूट 454 पीस मोबाइल कवर 2030 पीस हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल एक अदद तथा साईकिल 4 अदद बरामद किया गया।पकड़े गए अभियुक्त तथा बरामद सामान को आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क चौकी रूपईडीहा को सुपुर्द कर दिया गया।