गंगापुर मे असहाय व निराश्रितों को वितरित किया गया कम्बल

117

चरदा, बहराइच। ब्लाक नवाबगंज के गंगापुर गांव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि डा उमाशंकर वैश्य ने गरीब व निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भाजपा मंडल मंत्री योगेश पांडेय के आवास पर आयोजित कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने सैकड़ों असहाय निराश्रित लोगों को कम्बल बांटे। इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि गरीबों की मदद से मनुष्य के जीवन मे सुख की अनुभूति प्राप्त होती है। कम्बल वितरिण का प्रमुख उद्देश्य गरीबों व वंचितों की मदद करना है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री राघुवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवसागर गौतम, भीमसेन मिश्रा, अखिलेश यादव, अजय मिश्र, प्रहलाद वर्मा, सर्वेश मिश्र आदि ने अपने विचार रखे।
रिपोर्ट – पंकज जायसवाल