सिद्धार्थनगर मनरेगा मजदूर संग के लोगों ने निकाली रथ यात्रा।

123

ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद–सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

सिद्धार्थ नगर मनरेगा मजदूर संघ के लोगों ने अपनी विभिन्न मागो के समर्थन में शुक्रवार को बासी पेट्रोल पंप माधव बाबू पार्क से रथ यात्रा निकाली रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक द्वारा 5 जनवरी को संत कबीर नगर से रवाना किया गया रथ यात्रा 5 जनवरी से शुरू होकर विमंद जिलों से होते हुए 26 जनवरी को सिद्धार्थनगर जिले में बंसी ब्लॉक के सामने मनरेगा मजदूर संघ के मजदूर एवं उनके पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष अजीमुद्दीन खान जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर राज कपूर पांडे कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश तबारक खान मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र जी द्वारा संचालित किया गया अखिल भारत जय मनरेगा कई जिले से चलकर 1 फरवरी को लखनऊ पहुंचेगी मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस देश में मजदूर सर्वागीण विकास नहीं होता है उसे देश का विकास बंधा रहता है मजदूरों के बच्चों की निशुल्क पढ़ाई दवाई और पर्याप्त रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए यह मजदुर समाज को देश के विकास की मुख्य धाराओं को गति देने का कार्य करेगा जिला अध्यक्ष राज कपूर पांडे ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को उनका हक दिया जाए बच्चों की पढ़ाई निशुल्क की जाए पर्याप्त मात्रा में काम दिया जाए यह रथ यात्रा जिले के भरमण करने के बाद 1 फरवरी को लखनऊ पहुंचेगी और अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा इस दौरान मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक प्रदेश अध्यक्ष नजमुद्दीन खान प्रदेश कोषाध्यक्ष तबारक खान कार्यक्रम प्रभारी राज कपूर पांडे समेत अन्य मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।