62वी वाहिनी स.सी.बल भिनगा में अग्रिणी आसूचना एजेंसी बैठक का आयोजन हुआ

97

श्रावस्ती । जे.डी. वशिष्ठ, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय स.सी.ब., लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय स्तर की 198वीं अग्रिणी आसूचना एजेंसी बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा एवं कार्ययोजना बनाई गई :-
1. मानव तस्करी को रोकने के बारे में,
2. सशस्त्र सीमा बल के द्वारा की गई जब्तियों एवं उपलब्धियों के बारे में,
3. सीमा पर होने वाले मादक पदार्थ, हथियार, जाली नोट, पशुओं एवं अन्य वर्जित सामानों की तस्करी के बारे में,
4. वन्य अपराध की रोक एवं सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण की प्रगति के बारें में,
5.श्रावस्ती जिले में सीमा क्षेत्र में विकास प्रगति के बारे में,
6. नेपाल में राजनैतिक विकास एवं उसका भारत पर प्रभाव के बारें में 7. अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई इस बैठक के दौरान श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी, श्री देवानन्द कमान्डेंट, तृतीय वाहिनी, श्री अतुल कार्की, कमान्डेंट 70वीं वाहिनी, श्री पियूष जायसवाल, उप-जिलाधिकारी भिनगा, श्री राज रंजन द्वितीय कमान अधिकारी 42वीं वाहिनी, श्री अश्वनी कुमार, ADAO, श्री संतोष कुमार शर्मा, सी. ओ. जमुनहा एवं अन्य एजेंसिओं के अधिकारी उपस्थित रहे |