बस्ती: पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मृत्यु

90

एक युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

बांसी रोड पर बसडीला खाद समिति के पास हुआ हादसा

मानिकचंद (बस्ती)। बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बसडीला खाद समिति के पास मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी को चपेट में लेते हुए वन विभाग के लोहे के तार व खंभे को तोडते हुए गड्ढे में पलट गई। स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना के पिपरा भइया गांव निवासी 30 वर्षीय विनय पुत्र त्रिभुवन स्कूटी से अपने साथ रुधौली थाना क्षेत्र के लखनपुरवा निवासी विकास पुत्र सबरजीत को लेकर बस्ती की तरफ जा रहे थे। बसडीला खाद समिति के पास बस्ती से रुधौली की तरफ जा रहे अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दोनों युवक को चपेट में ले लिया। विनय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

वहीं पिकअप चालक मौके देख फरार हो गया। उसी समय रुधौली की तरफ जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी हादसा को देख मौके पर रुक गए और अपने सहयोगियों व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले जाने लगे। तभी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद चौकी, इंचार्ज विशुनपुरवा संदीप यादव, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाय और हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दी। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया।