APF नेपाल और सशस्त्र सीमा बल के बीच बालीबाल मैत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

67

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में नेपाल APF एवं ‘जी’ समवाय तरुसमा के जवानों के बीच तरुस्मा कैम्प में मैत्रीपूर्ण वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान सर्वप्रथम मैच की शुरुआत श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात खेल प्रारम्भ किया गया | इस मैच में APF नेपाल के खिलाडियों ने ‘जी’ समवाय तरुसमा के खिलाडियों को कड़ी टक्कर देते हुए इस प्रतियोगिता को 2-1 से विजयी रही इन खेलों का प्रमुख उद्देश्य, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले एसएसबी जवानों को याद करना, दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एवं संबंधों को कायम रखना, दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी सामंजस्य और तालमेल को मजबूत करना, बल में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश कर उनके खेल प्रतिभा को निखारना, खेलों को बढ़ावा देना है इस अवसर पर SSB की ओर ‘जी’ समवाय तरुस्मा कम्पनी कमांडर निरीक्षक मान बहादुर गुरुंग साथ मुख्य आरक्षी अप्पू सरकार, मुख्य आरक्षी सुजीत घोष, आरक्षी आभूषण, भूपेंद्र व् अरुण और नेपाल APF से मुख्य आरक्षी प्रेम बहादुर कार्की, सहायक मुख्य आरक्षी राजू पूरी, पुष्कर राज शर्मा व् अन्य उपस्थित रहे |