श्रावस्ती: अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद

76

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सोनवा श्यामदेव चौधरी के नेतृत्व में मय पुलिस टीम ने थाना सोनवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सद्दाम पुत्र कमर अली निवासी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को नासिरगंज-बदला रोड पर मोटरसाइकिल एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गयी मोटरसाइकिल UP 30 AF 1826 स्पेलेन्डर प्लस को बरामद किया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जनपद व बाह्य जनपद से चोरी की गयी तीन अन्य मोटरसाइकिल उसके घर के बगल झाड़ी से बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 18/24 धारा 411, 413, 414 भादवि बनाम सद्दाम पुत्र कमर अली निवासी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती पंजीकृत किया गया ।


घटना का संक्षिप्त विवरण
कल दिनांक 03.02.2024 को वादिनी मुकदमा निवासी ग्राम राभा थाना पिहानी जनपद हरदोई हाल पता किराये का मकान कस्बा लक्ष्मननगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती ने थाने पर उपस्थित आकर प्रा0पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा उल्लिखित किया गया कि ग्राम खलीफतपुर नासिरगंज के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल नं0 U.P. 30 AF 1826 स्पेलेन्डर प्लस को चोरी कर लिया गया था । जिसके आधार पर थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 17/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अन्दर चोरी का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल U.P. 30 AF 1826 स्पेलेन्डर प्लस की बरामदगी करते हुए 03 अन्य मोटरसाइकिलों की भी बरामदगी की गयी, बरामद चारों मोटरसाइकिलों में से 02 जनपद श्रावस्ती व 02 जनपद बहराइच से चोरी की गयी थी। अभियुक्त सभी मोटर साइकिलों को नेपाल ले जाकर बेंचने की फिराक मे था।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 17/24 धारा 379 भादवि
2. मु0अ0सं0 18/24 धारा 411, 413, 414 भादवि
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 563/23 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना रामगांव जिला बहराइच
2. मु0अ0सं0 520/09 धारा 60 आब0 अधि0 थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3. मु0अ0सं0 58/23 धारा 411,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
सद्दाम पुत्र कमर अली निवासी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान नासिरगंज-बदला रोड पर मोटरसाइकिल एजेंसी के पास
बरामदगी
1. स्पेलेन्डर प्लस नं0 UP 30 AF 1826
2. होण्डा लिवो UP46 K 5908, इंजन नं0 JC71EG0002462
3. आई स्मार्ट हीरो UP40 U 8049 व इंजन नं0 HR12EMF9A05121
4. HF डीलक्स चेचिस नं0 MBLHAR055J9K09425 व इंजन नम्बर HA11EPJ9K10486
गिरफ्तारी टीम
1.श्री श्यामदेव चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2.उ0नि0 श्री वीरपाल सिंह तोमर चौकी प्रभारी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
3.हे0का0 फारूक अहमद थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
4.का0 अवदेश कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
5.का0 राकेश पासवान थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।