अनाथों को भी नही छोड़े बेरहम उड़ाये लाखो का जेवरात

163

*कोरोना महामारी ने लिया था बाप के हाथ का साया अब बची जमापूंजी दरिंदे उठा ले गये।*

महराजगंज।कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा पोखरभिंडा टोला बरवां पंडित में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर लाखों रुपये का जेवरात व नगदी रुपये उठा ले गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरभिंडा टोला बरवां पंडित में आदित्य पांडेय पुत्र स्व.जवाहर लाल पांडेय अपने एक छोटा भाई व बड़ी बहन के साथ पास के ही गांव पिपरा बाजार के टोला रामपुरवाँ रिश्तेदार के वहाँ एक सहभोज कार्यक्रम में गये हुए थें रात करीब 9 बजे वापस आये तो देखा कि घर में रखें बख्से का पूरा सामान बिखरा पड़ा हैं और बॉक्स में रखा दर्जनों सोने के जेवरात (जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख) सहित नगद दस हजार रुपये गायब हैं।जिसकी जानकारी तुरंत 112 नम्बर पर दिया गया।मौके पर पहुँचकर पुलिस ने बिखरे हुए सामान को देखा और थाने पर जाकर लिखित शिकायत देने की बात कहकर चले गए।शुक्रवार को कोठीभार पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही में लग गयी हैं।