बस्ती: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

85

बस्ती। रेलवे स्टेशन टिनिच पर ट्रैक के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला। जीआरपी के काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। जीआरपी प्रभारी महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि दिवंगत की जेब से कुछ ऐसा नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। वह लगभग 25 वर्ष का है। शरीर पर क्रीम कलर की शर्ट, लाल काला जैकेट व काला पेंट है। शव को मौर्चरी में रखवा दिया गया है।