श्रावस्ती: निजी जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है

319

श्रावस्ती। इस संबंध में रामविलास पुत्र नूरे निवासी लक्ष्मनपुर भगवानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि मेरे निजी जमीन पर गांव की निवासी शहीद राजा पुत्र मुंशी खान व गनी का पुत्र हजरत छागुर पुत्र झलूसे से निवासी लक्ष्मनपुर भगवन पुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती तथा माधवराव व विक्रम पुत्रगण दशरथ साकिन गजोबारी थाना मल्हीपुर श्रावस्ती आदि लोग एक राय होकर प्रार्थी के जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं इस संबंध में प्रार्थी ने उप जिला अधिकारी भिनगा तहसील दिवस व थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर लेखपाल ने पयमाइश कर दिया लेकिन निशान देही न करने के कारण मामला विवादित रहा इस संबंध में रामविलास द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को व जिलाधिकारी श्रावस्ती उप जिला अधिकारी भिनगा थाना अध्यक्ष मल्हीपुर को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों द्वारा कब्जा करने से रोके जाने हेतु न्याय की गुहार लगाई है।