भाजपा नानपारा मंडल अध्यक्ष बने प्रधान आशीष पाण्डेय

86

समर्थकों ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार
बहराइच। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष बहराइच बृजेश पाण्डेय के द्वारा नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत प्रधान ग्राम पंचायत गंगापुर आशीष पांडेय को नानपारा मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आशीष पाण्डेय को नानपारा मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर नवनियुक्त नानपारा मंडल अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि पार्टी व जिला नेतृत्व ने उन्हें जिस पद की जिम्मेदारी दी है उसे वह पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का कार्य करेंगे। वहीं क्षेत्र में लोकप्रिय चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले आशीष पांडेय को नानपारा का मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर नागेंद्र सिंह, अभय मद्धेशिया, रोहित चौरसिया, संतोष पोरवाल, शिवम गुप्ता, रोहित दीक्षित, प्रमोद नाग, डॉक्टर शिव कृष्ण गुप्ता, आनंद रस्तोगी, अक्षत त्रिवेदी सहित दर्जनों समर्थक व पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

*पहली बार मिली जिम्मेदारी*

बताते चलें कि बहराइच जनपद में कुल 33 मंडल हैं जिस में 22 वर्तमान मंडल अध्यक्षों की दोबारा ताजपोशी हुई वहीं 11 मण्डलो मे नए मंडल अध्यक्ष बनाए गए। नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर प्रधान आशीष पांडेय पर जिला नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए पहली बार नानपारा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा