वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता अग्नि परीक्षा: कुंवर दिवाकर सिंह

62

उ.प्र. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

कुंवर दिवाकर सिंह बने जिलाध्यक्ष तो महामंत्री बने अब्दुल कादिर मुन्ना

बैठक में उपस्थित पत्रकारों को किया गया सम्मानित

बहराइच। ग्रामीण पत्रकार एशोo शाखा बहराइच की एक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों को फूल-मालाओं से स्वागत कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन के मुख्य अतिथि एवं देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष एस.पी.मिश्रा ने खबर नबीसों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आइना है। इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष समाचारों का ही संकलन करे। यदि इसके बावजूद पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर किया जाता है तो समूचा संगठन उसके साथ पूर्ण मनोभाव से खड़ा है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह ने अपने पत्रकार साथियों के आगमन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ’’संघे शक्ति कलयुगे’’। श्री सिंह ने उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता अग्नि परीक्षा सरीखी है। ऐसे निरर्थक अथवा आयातित शब्दों के संकलन से बचे जिससे पत्रकारिता जगत अपमानित हो। पीत पत्रकारिता कोरोना संक्रमण सरीखा समझकर परित्याग कर दूरस्थ्य दूरी बनाये रखे। निष्पक्ष समाचार संकलन में यदि कोई बाधा उत्पन्न कर उक्त पत्रकार साथी के साथ अपमानजनक अथवा उत्पीड़ात्मक उदड़ता करता है तो निःसंदेह संगठन सही जवाब देगा। इलेक्ट्रानिक चैनल के अजय शर्मा ने कहा कि पत्रकार न छोटा होता है न बड़ा सभी एक समान होता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुक्रम में एस.पी.मिश्र ने कुंवर दिवाकर सिंह को जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बी.एस.परिहार, उपाध्यक्ष शेर सिंह कसौधन, विष्णु कुमार, इसराइल अंसारी, इंम्तियाज अली व अब्दुल कादिर मुन्ना को महामंत्री, आशीष शर्मा को संयुक्त मंत्री तथा महिला विंग संयोजक पिंकी सिंह को नियुक्त किया। बैठक में विशेष अतिथि मुकेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश