हृदय विदारक घटना..पूरे समाज में सन्नाटा मातम सा माहौल

212

सिंगरौली मध्य प्रदेश/ जानकारी के अनुसार श्री रामायण प्रसाद शर्मा ग्राम भांड़ी से अपने निजी कार से अपने धर्म पत्नी एवं भाभी भतीजे के साथ बनारस जा रहे थे यू पी के सोनभद्र जिले में डिबूल गंज और पिपरी के बिच राखडृ से भरा गाड़ी एक ही परिवार के चार लोगों का जीवन लीला समाप्त कर दिया आप को बता दें कि मृतक रामायण प्रसाद शर्मा वरिष्ठ अध्यापक के पद पर हायर सेकेण्डरी स्कूल खुटार में पदस्थ थे उनके बड़े भाई श्री विष्णु राय जी भी इंग्लिश के अध्यापक थे उनके पिता स्वर्गीय श्री लखपती राम शर्मा जी भी शिक्षक थे मृतक दीपक शर्मा अधिवक्ता रहे यानी पूरा परिवार शिक्षित ऐसे परिवार का एक साथ चार लोगों का मौत घर से समाज तक शोक का माहौल।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा