बस्ती: पत्नी को खर्च न देने पर पति गिरफ्तार

142

बस्ती। लालगंज क्षेत्र के सुरापार निवासी मो. रईस ने पत्नी को करीब पांच-छह साल पहले तलाक दे दिया था। दो बच्चे की मां ने पति पर खर्च का कोर्ट में दावा किया। इस पर कोर्ट से खर्च देने का आदेश हुआ, पर न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर वारंट जारी हो गया। लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ की टीम ने शनिवार को रईस को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।