घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत , परिजन ने किया रोड जाम करके की गिरफ्तारी की मांग

71

जनपद – सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

25 मार्च को हुई मारपीट में युवक की हुई मौत…
परिजनों ने के साथ भारी संख्या में लोगों ने पहुंच किया रोड जाम कर किया हंगामा….
पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने व गिरफ्तारी को लेकर परिजन ने रोड पर चक्का जाम प्रदर्शन….
गाड़ियों का लगी लम्बी कतार…
मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद…
उसका धानी मार्ग पुल के समीप परिजनों ने किया जाम…
युवक की केजीएमसी लखनऊ में चल रहा था इलाज़….
इलाज़ के दौरान आज युवक की गई जान….
युवक के मृत होने के बाद परिजनों ने अक्रोषित होकर रोड पर किया जाम….
उसका बाजार थाना क्षेत्र कस्बा के लोहिया नगर का है था निवासी…..