बस्ती: हाइवे की पटरियों पर जमा बालू हटवाने की मांग

119

बस्ती – सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण रक्षा के प्रति समर्पित गौहर अली ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बस्ती- लखनऊ हावइे मार्ग के दोनों पटरियों से बालू और मिट्टी को हटाये जाने की मांग किया है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पत्र में गौहर अली ने कहा है कि बस्ती- लखनऊ राजमार्ग के दोनों पटरियोेें पर बालू जमा हुआ है और दो पहिया वाहन चालक जब इसमें फंस जाते हैं तो आये दिन लोग गिर पड़ते हैं। विशेषकर रात्रि के समय लोगोें का संकट और बढ जाता है। दूर से बालू दिखायी नहीं पड़ता और वे हादसों के शिकार हो जाते हैं। दो पहिया ट्रैक पर संकट सबसे ज्यादा है। उन्होने मांग किया है कि प्राथमिकता के स्तर पर इस समस्या का समाधान कराया जाय।