अराजक तत्वों द्वारा राज0आयुर्वेदिक चि0 नंदवल में बीतीरात की गई तोड़ फोड़

110

*खिड़की का जाली व काँच तोड़ कर फेंका मल मूत्र*
फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे अर्शे से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है।बीतीरात कुछ अराजक तत्वों ने अस्पताल में खिड़की का जाली व काँच तोड़कर cctv कैमरा के तार को छतिग्रस्त कर दिया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 पूजा साहू ने लिखित सूचना बौंडी थाने में दिया है। उन्होंने बताया कि19 जनवरी को भी अस्पताल की बाउंड्री वाल को छतिग्रस्त किया गया था।जिसकी शिकायत लिखित थाना बौंडी में किया था।इस बार तो अराजक तत्वों ने हद कर दी।खिड़की से अंदर मलमूत्र को फेंका गया।जिससे अस्पताल की छवि को धूमिल किया गया है।मरीज व स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।डा0 पूजा साहू ने लिखित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष बौंडी को दिया है।जाँच कर अराजक तत्वोँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की शिकायत की है।
*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*