सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी ने 42.70 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

197

बहराइच रुपईडीहा।बहराइच के अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट(प्रचालन) के निर्देशन में विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा द्वारा एक संयुक्त गश्त बाबागंज के पास चौरी कुटिया के लिए निकाली गयी जिसमे एसएसबी के कार्मिक तथा ऊ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के कार्मिक शामिल रहे |लगभग 1430 बजे गश्ती दल द्वारा सूचना अनुसार चौरी कुटिया बाबागंज मार्ग पर जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया | गश्ती दल के द्वारा पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया | जिसने अपना नाम- अनीश अहमद, उम्र- 30 वर्ष, पिता- जमील अहमद , पता -इमामगंज , थाना -खेरिघाट , जिला- बहराइच, बताया । गश्त दल के द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास 42.70 ग्राम स्मैक बरामद की गयी | स्मैक के बारे में पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि ये स्मैक सलाहुद्दीन नामक व्यक्ति से प्राप्त की है जो नानपारा का रहने बाला है और मो.हसीब नामक व्यक्ति को देना है जो छोटी-छोटी मात्र में बेचेगा जिससे जल्दी ही अधिक पैसा मिल जायगा | बरामद 42.70 ग्राम स्मैक व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया |