सिद्धार्थनगर: डंपर की टक्कर से साइकिल सवार जख्मी

158

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर मेखड़ा नाला पुल पर शुक्रवार दोपहर को बर्डपुर में पढ़ाई के लिए नाम लिखाकर अपने घर पर साइकिल से जा युवक घायल डंपर की टक्कर से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी बर्डपुर लाए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार मोहाना थाना क्षेत्र के नवडीहवा निवासी सतीश चौधरी (18) कक्षा 11 में नाम लिखवाने के लिए बर्डपुर स्थित बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आया था। वह विद्यालय से अपने घर साइकिल से जा रहा था। वह अभी मेखड़ा नाला पुल के पास पहुंचा ही था की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में सतीश चौधरी घायल हो गया। सुद्दोधन चौकी प्रभारी वीरेन्द्र पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी है। नगर पंचायत की ओर से चिल्हिया मोड़ पर लगे कैमरे से दुर्घटना की जानकारी ली जाएगी। गाड़ी की नंबर भी देखा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।