बस्ती: चोरी किए गए सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

101

बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2024 धारा 380 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त (सिद्धार्थ पुत्र साज बहादुर शर्मा उर्फ गंगू शर्मा निवासी सिनेमा बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हाल मुकाम चंदू कबड्डी के बगल में बड़ेबन) को आज शुक्रवार को बड़ेबन ओवर ब्रिज के पास सर्विस लेन से गिरफ्तार कर चोरी किए गये समान को बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 217/2024 धारा 380 IPC में धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया।