चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जांच के आदेश दिए

86

उद्धव ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है। चुनाव के दिन उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता आशीष शेलार ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा गया। (Lok Sabha 2024 The Election Commission ordered an inquiry into Uddhav Thackeray press conference)

केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग को जांच करने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग उद्धव ठाकरे की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जांच करेगा। अगर इसमें कुछ भी विवादास्पद होगा तो उद्धव ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मुंबई, ठाणे, नासिक समेत राज्य की 13 सीटों पर 20 मई को हुए चुनाव में वोटिंग प्रतिशत गिर गया. लोग वोट देने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए।

लेकिन चुनाव प्रक्रिया धीमी होने के कारण मतदान में देरी हुई। तेज धूप में मतदाता 4 से 5 घंटे तक कतार में खड़े रहे. मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुविधाओं की कमी और मतदान में देरी के कारण कई लोगों ने घर जाना बेहतर समझा। बुजुर्ग मतदाताओं व महिलाओं को कतार में खड़े रहने के दौरान भारी परेशानी उठानी पड़ी।

मुंबई में वोटिंग में देरी से नाराज थे उद्धव ठाकरे. शाम को उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। मुंबई में वोटिंग की धीमी गति पर उद्धव ठाकरे ने आपत्ति जताई थी। ठाकरे ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया। मुंब्रा में एक घंटे में सिर्फ 11 लोगों ने वोट डाला, जिसे लेकर संजय राउत ने बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट को आड़े हाथों लिया।

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और झूठे और भ्रामक बयान दिए। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर झूठा आरोप लगाया और चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया। यह आचार संहिता का उल्लंघन है और आशीष शेलार ने पत्र के जरिए चुनाव आयोग से इसके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।