श्रावस्ती में शाम 6:00 बजे तक 57 .83% मतदान हुआ

86

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर दी बधाई

श्रावस्ती। जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का मतदान शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, सुरक्षा बलों एवं पत्रकार बन्धुओं के साथ ही मतदान के दौरान अपना प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रातः 09.00 बजे 13.73 प्रतिशत, पूर्वान्ह 11.00 बजे 27.08 प्रतिशत, अपरान्ह 01.00 बजे 39.11 प्रतिशत, अपरान्ह 03.00 बजे 47.05 प्रतिशत, सायं 05.00 बजे 55.78 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक सायं 06.00 बजे तक कुल 57.83 प्रतिशत मतदान रहा।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा में 56.87 प्रतिशत व 290-श्रावस्ती में 58.78 प्रतिशत रहा।