श्रावस्ती: नदी में डूबे अधेड़ का मिला शव

138

श्रावस्ती। राप्ती नदी पार भैंस चराने गए भिनगा के ग्राम मनिकापुर के मजरा रेहरा पुरवा निवासी जगराम (55) पुत्र बदल शुक्रवार को भकला पुल के पश्चिम बंधे के पास नदी में डूब गए थे। साथ में मौजूद चरवाहों की सूचना पर परिवार के साथ पहुंची भंगहा चौकी पुलिस गोताखोर की मदद से नदी में उनकी तलाश करा रही थी। शनिवार को उनका शव नदी से खोज लिया गया। । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।