बस्ती में DSP को पत्नी ने महिला-मित्र के साथ पकड़ा:सरकारी आवास पर किया हंगामा, पिटाई से आहत महिला ने जयपुर में कराई FIR

230

बस्ती में तैनात एक DSP को उसकी पत्नी ने दूसरी महिला मित्र के साथ रंगरलिया मानते पकड़ लिया। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर DSP की पत्नी आग बबूला हो गई और महिला की पिटाई भी की। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान DSP की बेटी भी मौजूद रही। मार पिटाई से आहत DSP की महिला मित्र ने उनके खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। DSP जिस महिला मित्र के साथ पकड़े गए। वह डॉक्टर बताई जा रही है। मामला पुलिस अधीक्षक बस्ती के पास जब पहुंचा तो विभागीय जांच शुरू हुई। मामले की जांच पहले सीओ रुधौली को सौंप गई थी। बाद में यह मामला दूसरे जनपद ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला होने से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की मामले में जांच चल रही है। सिद्धार्थनगर पुलिस को जाँच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।