मुंबई कोस्टल रोड के फेज 2 का हुआ उद्घाटन, मरीन ड्राइव से हाजी अली का सफर मिनटों में होगा पूरा, जानें टाइमिंग?

133

Mumbai Coastal Road Inauguration: मुंबई के लोगों को अब ट्रैफिक से निजात मिलने वाली है. मरीन ड्राइव से हाजी अली का सफर अब और भी आसान हो जाएगा. आज कोस्टल रोड के दूसरे हिस्से का उद्घाटन कर दिया गया है.

Mumbai Coastal Road Second Route: मुंबईकरो को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए कोस्टल रोड का दूसरा हिस्सा मरीन ड्राइव से हाजी अली के बीच सोमवार यानी आज से आवागमन के लिए खोल दिया गया है. गाड़ियों की आवाजाही 11 जून से शुरू होगी. कोस्टल रोड पर सुबह 7 से रात 11 बजे तक यानी 16 घंटे यातायात की अनुमति होगी. दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोस्टल रोड के दूसरे फेज का दौरा करेंगे.

मरीन ड्राइव से हाजी अली के बीच कोस्टल रोड की ये दूरी 6.25 किमी की है. ये दूरी रोड से तय करने में अभी 20-25 मिनट का समय लगता है. इसके खुलने से यह दूरी महज 7 मिनट में ही तय की जा सकेगी.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज धर्मवीर स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज कोस्टल रोड के दूसरे चरण का उद्घाटन किया गया है. यह सुरंग हाजी अली और अमरसंस से 6.25 किमी लंबी है. जुलाई के महीने में यह वर्ली तक खुल जाएगी. इस सुरंग के निर्माण में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यात्रा का समय 40-50 मिनट से घटकर 8 मिनट रह जाएगा.”

11 मार्च को वर्ली से मरीन ड्राइव के बीच खोले गए कोस्टल रोड के पहले हिस्से की लंबाई करीब 9.50 किमी से ज्यादा है. यानी इस बार करीब तीन किमी कम लंबा कोस्टल रोड खोला गया है. कोस्टल रोड की कुल लंबाई 10.58 किमी है, जो मरीन ड्राइव से बांद्रा वर्ली सी लिंक को जोड़ने के बाद पूरी हो जाएगी.

मुंबई की चर्चित कोस्टल रोड के दूसरे सिरे का आज उद्घाटन हो गया है. आज इसका सीएम एकनाथ शिंदे निरीक्षण करेंगे और कल इस रोड को सभी के लिए खोल दिया जाएगा. कोस्टल रोड का दक्षिण से उत्तर (मरीन ड्राइव से वरली ) दिशा की तरफ रोड खुल जाएगा. चुनाव से पहले एक तरफ (उत्तर से दक्षिण यानी वरली से मरीन ड्राइव) का हिस्सा खोला गया था.