बस्ती: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत धनराशि हुयी 25 हजार रूपये

88

पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें:-

बस्ती – वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत धनराशि रू. 25000 कर दिया गया हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया है कि पहले यह धनराशि रू. 15000 था। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत कुल 6 श्रेणी यथा-प्रथम श्रेणी जन्म पर रू. 5000, द्वितीय एक वर्ष तक का टीकाकरण पूर्ण होने पर रू. 2000, तृतीय कक्षा एक में प्रवेश पर रू. 3000, चतुर्थ कक्षा छः में प्रवेश पर रू. 3000, पंचम कक्षा नौ में प्रवेश पर रू. 5000 तथा षष्टम 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर रू. 7000 दिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उ0प्र0 का स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 03 लाख होना चाहिए। उन्होने बताया कि एक परिवार में अधिकतम दो ही बच्चियों को तथा परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो, को योजना का लाभ दिया जायेंगा। योजना का लाभ लेने हेतु वेबपोर्टल https://mksy.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।