बहराइच: हाईटेंशन लाइन से ट्रक हुआ टच,ड्राइवर की दर्दनाक मौत

102

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के मंसूर पुरवा में बीती शाम बालू लेने खदान पर  जा रहे ट्रक  up78- ct0461 हाइटेंशन तार से टच हो गया, जिसमें ट्रक चालक बच्ची सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।खलासी   मंगेश पुत्र सीताराम नि0 गण्डारा बाजार ने बताया कि आज ही हम ट्रक पर आये थे।उसने बताया कि ट्रक में तार छूने से टायर में आग लग गई, हम दोनों सकुशल ट्रक से बाहर निकल लिए थे।दुबारा ड्राइवर ट्रक को साइड करने के लिए ट्रक पर फिर चढ़ गए।जब तक कोई कुछ समझ पाता।ड्राइवर के मुख से धुआं निकल रहा था।और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि खदान से वजीरगंज तक जो रास्ता है, वो किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।आये दिन  लोग गिर कर चोटिल व जान गवां चुके हैं।तत्काल सूचना पर बौंडीपुलिस थाना प्रभारी श्री ज्ञान सिंह, एस0 एस0 आई राकेश कुमार पांडे मय फोर्स मौके पर पहुंच कर गहनता से जाँच कर बॉडी को अत्यंत परीक्षण के लिए पी0 एम0 हाउस भेज दिया।

*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*