नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा आमजन को किया गया जागरूक

246

नशे से आजादी मुहिम दिनांक 12.06.2024 से दिनांक 26.06.2024 तक *“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान”* के अन्तर्गत दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा समाज को नशा मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में जाकर आम जनमानस को चौपाल आयोजित कर नशीली दवाओं मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले धन, स्वास्थ व परिवार के नुकसान व अवैध तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । जिससे दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे की लत और उससे होने वाली मौतों से बचाया जा सके तथा यह भी बताया गया कि नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है, अपितु नशीली दवाओं की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। आप सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापार की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें। सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से नशे की समस्या को जड़ से मिटाया जा सकता है।