बस्ती: पुलिया के नीचे मिला युवक का शव ,हत्या की आशंका ।

145

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के डुमरी रौनहिया मार्ग पर स्थित डुमरी नाला के पास मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे एक 32 वर्षीय युवक का शव पुलिया के नीचे पाया गया।जिसके गले चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ कुंवर प्रभात सिंह ,थानाध्यक्ष अजय यादव,फारेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर ग्रामीण व स्वजन से जानकारी हासिल किया।थाना क्षेत्र के डुमरी के नाले के समीप कुछ बच्चों द्वारा बकरी चार रहे थे कि अचानक कुछ बच्चे खेलते हुए पुलिया के नीचे पहुंचे तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिया के नीचे पड़ा हुआ था।वह शोर मचाते गांव की तरफ आए धीरे-धीरे करके मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ने घटना की जानकारी रुधौली पुलिस को दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का शिनाख्त करने में जुट गई।इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शव का शिनाख्त संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दानोकुईया के विजय बहादुर पुत्र मुनीराम के रूप में हुई। जिसके गले के ऊपर गंभीर चोट के निशान व चेहरे पर चोट के निशान पाये गये और शरीर में घसीटने के निशान पाए गए।रुधौली पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजन को दिया।सूचना पर पहुंचे स्वजन शव को देखते ही रोने और बिलखने लगे Iमृतक की पत्नी इंद्रावती ने बताया कि सोमवार कि सुबह घर से सुबह गिट्टी मोरंग की दुकान पर ट्रैक्टर चलाने के लिए दानोकुईया चौराहे रियाज की दुकान पर गए हुए थे।दोपहर में दो बजे खाना खाने के लिए घर आए थे।खाना खाने के बाद पुनह घर से दुकान पर चले गए। उन्होने फोन के माध्यम से बताए थे कि पांच बजे तक हनुमानगंज क्षेत्र के मूडाडीहा में सीमेंट मोरंग लेकर जाना है। यह कह कर रात सात बजे तक घर वापस नहीं आए और फोन लगाने पर फोन बंद बताने लगा जिस पर हम चौराहे पर गिट्टी मोरंग की दुकान पर पता किया तो पता चला कि ट्रैक्टर की चाबी देकर वह चले गए।मृतक अपने तीन भाइयों में मझला था ।जिसके तीन बेटियां हैं जो गिट्टी मोरंग की दुकान पर ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मृतक युवक के चेहरे व गले पर चोट के निशान पाये गये है l शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट हो पाएगा I