बस्ती: पैसा ना देने पर आरोपी ने चाकू से रेता गला,हुआ गिरफ्तार

108

बस्ती – आपसी विवाद के चलते युवक का गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने चाट चाउमीन के ठेले की दुकान को बंद करके घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसी के मोहल्ले का एक युवक शराब के नशे में रास्ते में ही उसे रोक लिया और युवक दुकानदार से पैसे मांगने लगा पैसे देने से मना किये जाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। लोगों ने बताया की आरोपी ने पहले सिर पर ईंट मारा उसके बाद कहीं से चाकू लाकर युवक की गर्दन रेत दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ,उप निरीक्षक पवन कुमार मौर्य द्वारा अभियुक्त मोनू उर्फ रविन्द्र पुत्र रमाशंकर साकिन गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया, बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।