बस्ती: 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

168

बस्ती। हवाओं का साथ न मिलने के कारण मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून आ चुका है लेकिन मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि पिछले दिनों में जमकर बारिश हुई थी, बिजली भी गिरी थी। मगर इसे प्री मानसून गतिविधि बताई गई। वातावरण में नमी काफी बढ़ने की वजह से उमस बढ़ी हुई है। उधर, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले 24 घंटे में मध्य और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। खास तौर से देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश व वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञानी डा. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मानसून दस्तक दे चुका है।

रिपोर्ट – सुशील शर्मा