सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर से जमुनहा मल्हीपुर राज्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील सड़कों पर जगह-जगह भरा पानी सड़क बनी ताल तलैया

151

श्रावस्ती।।विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के विकासखंड मुख्यालय से बीरगंज कस्बा होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर व बीरगंज से पटना राजमार्ग तक रोड टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है और कई जगह पानी भरा हुआ है आने जाने वालों को परेशानियों उठाना पड़ रहा है कीचड़ व जल भराव से लोग परेशान हैं वाहन छोड़कर पैदल चलना भी दुर्लभ है इस संबंध में बीरगंज के निवासी गुड्डू गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता, अब्दुल हमीद, सुरेश कुमार गुप्ता ,रिखीराम विश्वकर्मा , बड़काऊ गुप्ता, तथा बाजार के वासियो ने श्रावस्ती जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग किया है सड़क न बनने के कारण जगह गड्ढे बनकर पानी भर गया है जिसमें लोग गड्ढे को ना जान करके पानी में जाते हैं और गिरकर चोटे भी लग जाती हैं जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक एंबुलेंस द्वारा गर्भवती महिलाएं भी इस पर जाती हैं और ब्लॉक मुख्यालय होने के नाते काफी अधिकारियों का आना-जाना रहता है लेकिन सड़क बनवाने के लिए नजर अंदाज किए हुए हैं जबकि पी डब्लू डी के कर्मचारी सड़क को कई बार सर्वे करके छोड़ दिया है और काफी दिनों से सड़क टूटी हुई है जिसको नहीं बना रहे हैं सड़क के किनारे नाली न होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर भरा रहता है तथा लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय से बीरगंज कस्बा होते हुए संडास स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर तक चौड़ी करण करके सड़क बनवाने के मांग किया ।