रूपईडीहा राज इलेवन ने जीता फाइनल

103

बहराइच। युवा संघ क्रिकेट क्लब वीरपुर बाबागंज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रूपईडीहा राज इलेवन ने रूपईडीहा ब्लू इलेवन को 12 रनो से हराकर खिताब अपने नाम किया। 25 जून से प्रारंभ हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। रुपईडीहा राज इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूपईडीहा ब्लू इलेवन 10 ओवरों में मात्र 96 रन ही बना सकी। मैच के मुख्य अतिथि रहे अरविंद कुमार वर्मा (शिक्षक) ने विजेता टीम के कप्तान राज को ट्राफी सौंपते हुए खिताब उनके नाम किया। रोहित, मनीष आर्या, प्रेम, आशीष, मनीष, आदर्श, शिवराज, शुभम, अतुल, नीरज, पवन, राजेंद्र आदि कमेटी कार्यकर्ताओं ने शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा