जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर राप्ती बैराज का किया निरीक्षण

105

*राप्ती* नदी के जलस्तर पर रखें पैनी नजर-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सरयू नहर खण्ड-6 के अंतर्गत राप्ती बैराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय राप्ती बैराज का जल स्तर 128.500 मीटर एवं डिस्चार्ज 73289.00 क्यूसेक है नेपाल राष्ट्र में स्थित जल स्तर गेज के अनुसार राप्ती बैराज का जल स्तर 129.900 तक हो सकता है।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राप्ती नदी का पानी समय-समय पर राप्ती नहर में भी छोड़ा जाए, जिससे राप्ती नदी के डिस्चार्ज को कुछ कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारीगण नजदीकी जिलों के अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखें तथा 24×7 घण्टे राप्ती नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर बनायें रखें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, विकास शिरोमणि सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड 6, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड 6 अशोक कुमार, जूनियर इंजीनियर सरयू नहर खण्ड 6 रवि कुमार यादव उपस्थित रहे।