ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर शिक्षकों ने जताया आक्रोश

96

शिक्षकों ने बताया यह अव्यवहारिक आदेश

बहराइच। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे शिक्षक अब अपनी आवाज बुलंद करने लगे हैं। विकासखंड नवाबगंज के शिक्षकों ने एक साथ बीआरसी केंद्र बाबागंज पहुंचकर नये नियम के विरोध मे एक सुर मे आवाज उठाई। बीआरसी पहुंचे शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था को अपना उत्पीड़न बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान आगे संघर्ष के रूपरेखा की सहमति भी बनी। वहीं मौके पर इस आदेश के विरोध मे विकासखंड मे कार्यरत समस्त 27 शिक्षक संकुलों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुये खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा को सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। इस दौरान प्रमुख रूप से महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से 5 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों में 8 जुलाई से पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन व शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति देने का संघ ने कड़ा विरोध जताया। ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि विभाग के इस अव्यवहारिक आदेश को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षकों में जन आक्रोश है। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में पहले दिन से ही इसका पुरजोर विरोध होना शुरू हो गया है। ब्लॉक मंत्री सुग्रीव वर्मा ने ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को शिक्षकों की गरिमा के प्रतिकूल अव्यवहारिक आदेश बताया। उन्होंने संबंधित आदेश को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष रजनीश उपाध्याय, संगठन मंत्री रमेश द्विवेदी, इंद्राज, लालू मौर्या, संघर्ष समिति अध्यक्ष सुशील पोरवाल, सुनील पटेल, प्रदीप याग्यीक, राम सिंह यादव, जितेंद्र सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा