मुंबई के पास लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हडकंप

157

मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन में ठाणे के पास लगी आग, कोई यात्री हताहत नहीं, जबलपुर होकर चलती है गाड़ी

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के पहियों के पास आग लगने की खबर सामने आई है. ये घटना सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर घटी.

Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur Express: मुंबई (Mumbai) से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सुबह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ब्रेक जाम के कारण पहियों के पास आग लग गई. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सभी यात्री सुरक्षित
पीटीआई के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर एस-आठ डिब्बे के ब्रेक जाम होने के कारण ठाकुर्ली स्टेशन (ठाणे जिले में) के पास रोक दिया गया.

ट्रेन के पहिए के पास क्यों लगी आग
ब्रेक जाम हो जाने के कारण अत्यधिक गर्मी के चलते आग लग जाती है. मुंबई में ठाकुर्ली लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से लगभग 35 किमी दूर है. सूत्रों के अनुसार, पहियों से धुआं निकलता देख कुछ यात्री घबरा गए और उन्होंने तुरंत ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह बेहद मामूली आग थी और दो अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर इसे तुरंत बुझा दिया गया. उन्होंने बताया कि 20 मिनट के भीतर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन एलटीटी से 26 मिनट विलंब से सुबह पांच बजकर 49 मिनट पर रवाना हुई थी.

यहां बता दें, लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपरफास्ट – 12542, LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से GKP (गोरखपुर जंक्शन) के बीच प्रतिदिन चलती है. यह महत्वपूर्ण ट्रेन 1693 किमी की दूरी तय करती है. यह ट्रेन LTT से सुबह 11:10 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 05:00 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचती है. 12542 ट्रेन यात्रा के दौरान कुल 17 स्टेशनों पर रुकते हुए, 5 घंटे 50 मिनट में यह सफर पूरा करती है.