ममस्जिद में प्रवेश कर दो व्याक्ति द्वारा इन्वर्टर की बैटरी खोली गई तथा अन्य सामान भी चोरी करने का प्रयास किया गया जिसमें एक गठ्ठर को खोलने का प्रयास किया स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

92

।।

श्रावस्ती।।विकासखण्ड सिरसिया के अन्तर्गत लक्ष्मनपुर बाजार (ग्राम परसिया राजा, मौजा-तकिया) के मस्जिद में दो व्यक्ति दुर्गा प्रसाद, निवासी-समतलिया, बलनपुर बसन्तपुर एवं विजय कुमार, निवासी-सिरसिया बाजार ने ममस्जिद में प्रवेश किया। इनके द्वारा इन्वर्टर की बैटरी खोली गई तथा अन्य सामान भी चोरी करने का प्रयास किया गया जिसमें एक गठ्ठर को खोलने का प्रयास किया गया जिसके अन्दर पुरानी किताबें थी जो बिखर गई। कुछ सन्दूक एवं बक्सों को भी खोलकर सामान फैला दिया गया। इन्वर्टर की बैटरी को लेजाते समय स्थानीय लोगों द्वारा इनको पकड़ लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं कोतवाली भिनगा में दोनो से पूछतांछ जारी है। मस्जिद प्रतिनिधि के द्वारा इनके विरूद्ध भिनगा थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रसाद मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति है एवं इसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है तथा विजय कुमार भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं नशा करने का आदी है। प्रथम दृष्टया दोनो व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास प्रतीत होता है।सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित है एवं शान्ति व्यवस्था कायम है।