बस्ती: मोहित अपहरणकांड का खुलासा, मारपीट कर हत्या के बाद शव नदी में फेंका, तीन गिरफ्तार

132

बस्ती। जनपद का सबसे बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का बुधवार को सफल अनावरण करते हुये पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत तीन आरोपितों गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक अपहृत छात्र मोहित यादव की बरामदगी नहीं हुई है।पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि शहर के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले से 12 जुलाई को 10 से 15 की संख्या में पहुंचे लोगों ने मोहित का अपहरण कर लिया था।

इस मामले में बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्तों में बस्ती निवासी आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख और सिद्धार्थनगर का रहने वाला अनुद्राक्ष पाण्डेय हैं।पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि मोहित यादव ने सत्यम को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसी वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसे डिलीट कराने के लिए हम लोगों ने मोहित को अगवा कर मारपीट की। मारपीट के दाैरान उसकी माैत हाे गई। इसके बाद शव काे कुआनो नदी में फेंक दिया था। अभियुक्ताें की निशानदेही पर शव की तलाश के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है जो तलाश कर रही है। इससे पहले भी इस मामले में अन्य आरोपित गिरफ्तार किए गए थे।