मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

484

मुंबई में तेज बारिश के कारण कई निचले इलाकों में सड़कें बनीं तालाब

– मुंबई में मचला समंदर..नागपुर से ठाणे तक कहर!

Maharashtra Rains News: मुंबई के कई इलाकों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है. दूसरी तरफ भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण नागपुर जिले में स्कूल और कॉलेज को आज के लिए बंद कर दिया गया है.

Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में इस वक्त मानसून की बारिश जारी है, जिससे कई जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है और यह राहगीरों से लेकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बारिश के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुई है और यहां तक कि अंधेरी सबवे (Andheri Subway) में पांच फीट तक पानी भरा हुआ है जिससे सबवे को बंद कर दिया गया है.

मुंबई में सुबह से ही बारिश हो रही है. बीते कई घंटों से मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. नतीजन कई जगहों पर पानी भर गया है.अंधेरी सबवे का वीडियो आया है जिसमें वह पानी से भरा नजर आ रहा है. उधर, सड़कों पर भी तीन-चार फीट तक पानी भर गया है जिससे उस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है.सबवे के ऊपर रेलवे का ब्रिज है. हालांकि ब्रिज से रेलगाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है.

बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण पानी रेलवे ट्रैक पर भी भर जाता है और कई बार यह लोकल ट्रेनों की रफ्तार रोक देता है. उधर, वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी पानी भर गया और विले पार्ले के निचले इलाके भी पानी से डूब गए हैं. सड़कों पर जलजमाव होने के कारण आम लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. उधर, प्रशासन अलर्ट पर है क्योंकि आने वाले दिनों में मुंबई में और बारिश की संभावना है.

मुंबई के इन दो मौसम स्टेशन पर बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के कोलाबा स्टेशन इलाके में सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सांताक्रूज स्टेशन में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. कोलाबा इलाके में 111 मिलीमीटर बारिश के आसार हैं जबकि सांताक्रुज स्टेशन इलाके में 79 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान है.

नागपुर में स्कूल-कॉलेज बंद
उधर, नागपुर जिले में भारी बारिश के कारण आज यानी 20 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. नागपुर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटांकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आईएमडी ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.