72वीं अंतर्जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

49

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

श्रावस्ती। जनपद में 21 से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 72वीं अंतर्जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का पुलिस लाइन भिनगा में आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी श्रावस्ती पुलिस द्वारा की जा रही है। जिसका शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे पुलिस लाइन फुटबॉल ग्राउंड में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, एसीजेएम विश्वजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। उद्धाटन समारोह के उपरान्त जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एसीजेएम व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियो द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण भी किया गया।जनपद न्यायाधीश ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं बल्कि टीम भावना और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दीं।
जिलाधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जनपद श्रावस्ती के लिए बड़े गौरव की बात है। इससे पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ श्रावस्ती के युवाओं की खेल में रूचि बढ़ेगी,जिससे श्रावस्ती का नाम रोशन होगा। उन्होने कहा सभी प्रतिभागी खेल को खेल भावना से खेले और एक दूसरे का सम्मान करें। आज के इस आयोजन का उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। जनपद श्रावस्ती के विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओ व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गयी।पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो टीम वर्क, रणनीति और धैर्य का संगम है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भविष्य के उज्ज्वल सितारे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ खेल में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ष्जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है खेल में भाग लेना और खेल भावना को बनाए रखना। मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और खेल की गरिमा को बनाए रखेंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि 21 से 24.07.2024 तक पुलिस लाइन भिनगा में आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आए और फुटबॉल मैच का आनंद लेने के साथ-साथ खेल से जुड़े, जिससे श्रावस्ती जनपद का नाम आगे बढ़े।इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के जनपदों की पुरूष वर्ग की 10 टीम व महिला वर्ग की 07 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पुरूष वर्ग की टीम जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोण्डा, गोरखपुर, श्रावस्ती, महराजगंज, संतकबीर नगर, देवरिया, बहराइच तथा महिला वर्ग की टीम जनपद बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, गोण्डा से प्रतिभाग कर रही हैं।उद्घाटन समारोह के बाद, महिला वर्ग से पहले मैच का आरंभ हुआ जो कि श्रावस्ती और बहराइच के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमे श्रावस्ती महिला टीम को 01-0 से विजय मिली। दूसरा मुकाबला गोण्डा और कुशीनगर के बीच हुआ, जिसमें गोण्डा टीम 04-0 से विजयी रही है। तीसरा मुकाबला बहराइच और महराजगंज के बीच हुआ, जिससे बहराइच 05-0 से विजयी रही। फुटबॉल मैच रैफरी/निर्णायक भूमिका में के0पी0 सिंह, मो0 रहमतुल्ला, मो0 नरूद्दीन अंसारी, श्री राकेश पासवान, खुर्शीद आलम, प्रभात मिश्रा इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी लाइन सतीश कुमार शर्मा, निरीक्षक विजय सिंह(कोच श्रावस्ती पुलिस टीम) सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण एवं गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से आए फुटबाल कोच, रेफरी व खिलाड़ी(पुरुष/महिला) मौजूद रहे।