श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक सम्पन्न

45

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार श्रावस्ती में संपन्न हुई। जिसमें ना कार्ड की जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कही पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन, उपयोग एवं वितरण आदि कदापि न होने पाए। प्रति बंधित दवाओं की बिक्री और दूरपयोग कदापि न होने पाएं, जनपद में अफीम ,भांग की खेती पर निगरानी रखें। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर मादक पदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही करें। विद्यालयों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करते हुए नशे से संबंधित पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन से संबंधित विभिन्न इकाइयों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पढ़ने वाले संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक रूप से सघन जांच किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मीटिंग में दिए गए निर्देशों एवं कार्यवाही की कार्यवृत्त संबंधित विभागों को भेजने तथा ऐसे विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की अनुपालन आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल चौबे, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।