बस्ती: डीएम ने आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

74

बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पोर्टल का अवलोकन करें और शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लिये जाए। हाईवे पर झाड़ियों की कटाई-छटाई करा दी जाए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होने निर्देशित किया कि स्थागत प्रसव का अपडेट मंत्रा पोर्टल पर ससमय फीड़िग कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थी को जो भुगतान किया जाता है, उसे समय से करा दिया जाए। आशा योजना के अन्तर्गत जो भी भुगतान लम्बित है उसका भुगतान नियमानुसार तत्काल कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, विनोद पाण्डेय, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।