62वीं वाहिनी एस.एस.बी भिनगा ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की जा रही 1680 किलोग्राम लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर 1 ट्राली जब्त की

61

श्रावस्ती ।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनीं भिनगा के दिशा निर्देशन में दिनांक 25.07.24 को दौरान श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में सीमा चौकी हाकीमपुरवा एवं सीमा चौकी भरथा के जवानों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की जा रही 1680 किलोग्राम अवैध लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर ,1 ट्राली जब्त किया गया सूचना के अनुसार सीमा चौकी भरथा से श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के नेतृव में एक विशेष गश्त रवाना किया गया और सीमा चौकी हाकिमपुरवा से निरीक्षक चंद्रसेन के नेतृत्व में दूसरी गश्त पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 636 की तरफ रवाना की गई | इस दौरान एस.एस.बी. बल कर्मियों को देखकर तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा तो दोनों गश्त पार्टी ने पीछा किया | आगे जाकर तस्करों की ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ में फस गई तस्कर घने जंगलों में पगडंडी के रास्ते भागने में सफल रहे | मौके पर 1680 किलोग्राम लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर 1ट्राली बरामद की गई | इसके बाद कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद जब्त 1680 किलोग्राम लहसुन व 2 ट्रैक्टर 1ट्राली को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय बहराईच को सुपुर्द कर दिया गया इस सम्पूर्ण कार्रवाई में श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के साथ निरीक्षक चंद्रसेन, सहायक उप निरीक्षक हीरा लाल पाल, सीमा चौकी सुईया, भरथा और हाकिमपुरवा के जवान शामिल रहे ।