अंतरराष्ट्रीय बदमाशों ने किराना व्यवसायी वशिष्ट पांडेय पर चलाई गोलियां बाल-बाल बचे

1154

रिपोर्ट:गजेंद्र गुप्त।

महराजगंज।निचलौल थाना अंतर्गत बरोहिया ढाला स्थित पांडेय किराना स्टोर व्यवसायी बशिष्ठ पांडेय पर घर वापस जाते समय रास्ते में असलहों से लैस बदमाशो ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां।बाल-बाल बचे पिता और पुत्र।दो बदमाश पैसे से भरा बैग लेकर फरार एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार वशिष्ठ पांडेय अपनी दुकान बंद करके शनिवार रात लगभग 9 बजे अपने पुत्र श्री निवास के साथ मोटरसाइकिल से घर पचमा जा रहे थें।

अचानक पीछे से आ रही अपाची पर सवार तीन बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पास में रखे बैग को लेकर भागने लगे।जिसमे से दो बदमाश भाग निकले तथा एक बदमाश को ग्रामीणों के साथ मिलकर पचमा निवासी एडवोकेट कृष्ण मोहन पांडेय ने धर दबोचा।जिसकी पहचान सूरज यादव जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुआ हैं।वशिष्ट पांडेय ने बताया कि मेरे पास से बदमाशों ने बैग में रखा लगभग 1लाख पचास हजार लेकर दो बदमाश फरार हो गये।