महिला इंस्पेक्टर संग रंगरलियां मनाता पकड़ा गया इंस्पेक्टर, दोनों की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

420

वो गाना तो आपने जरूर शुरू होगा…करदे मुश्किल जीना, इश्क कमीना। ये गाना उत्तर प्रदेश के एक आशिक मिजाज इंस्पेक्टर पर सटीक बैठता है, जिन्हें एक महिला इंस्पेक्टर के साथ पत्नी और ससुरालवालों ने रंगरलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिया। फिर क्या था इन लोगों ने मिलकर इंस्पेक्टर और महिला इंस्पेक्टर दोनों को जमकर पीटा और प्यार का भूत उतार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए आगरा (Agra) पुलिस कमिश्नर ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। उधर, इंस्पेक्टर के खिलाफ मुजफ्फरनगर में रिपोर्ट भेजी गई है।

पत्नी बोली- घर से झूठ बोलकर निकला था पति

दरअसल, थाना रकाबगंज के पीछे पुलिस के लिए सरकारी आवास बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक आवास में थाना प्रभारी शैली राणा भी रहती हैं। शनिवार की दोपहर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग थाना प्रभारी शैली राणा के आवास पर पहुंचे। इस दौरान जब दरवाजा खुलवाया गया तो शैली राणा के साथ इंस्पेक्टर पवन कुमार आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा और चीख-पुकार सुनकर वहां रहने वाले अन्य लोग भी बाहर आ गए। उधर थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

Also Read: ‘पैसे लेते शर्म नहीं आती, मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं’, बलिया में DIG ने एसपी व आला अफसरों की लगाई क्लास

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मारपीट करने आए लोगों ने एक न सुनी और दोनों इंस्पेक्टरों को जमकर पीटा। मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुरालवाले थे। इनमें उनका बेटा और पत्नी भी शामिल थीं। इस दौरान पत्नी ने बताया कि उनका पति इंस्पेक्टर पवन कुमार घर से झूठ बोलकर आया था। इंस्पेक्टर पवन कुमार मुजफ्फरनगर में पोस्टेड हैं और घर से तबादले की बात कहकर प्रयागराज जाने की बात बोलकर आया था।

वहीं, इस मामले में एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन कुमार मुजफ्फरनगर में तैनात हैं। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आए थे। मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते )