जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

81

 

 

जिलाधिकारी ने लोगों को नशा न करने का दिलाया संकल्प

 

नशे के कारण छात्र-छात्राओं में नकारात्मक शक्तियों का होता है विकास-जिलाधिकारी

 

 

श्रावस्ती। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ’’नशा मुक्त भारत अभियान’’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम पद्धति विद्यालय भया पुरवा, अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर ’’नशा मुक्त भारत अभियान’’ चलाया जा रहा है। जिससे आज की युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सभी नशे की तल से दूरी बनाये रखें तथा दृढ़ संकल्पित होकर स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होने कहा कि अनुशासन से वे अपने मुकाम को हासिल कर सकते है। नशे के कारण छात्र-छात्राओं में नकारात्मक शक्तियों का विकास हो जाता है, जिससे उनके अन्दर अनुशासन को न मानने की प्रबल क्षमता का विकास हो जाता है और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाते है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं नशे की लत से दूर रहें और अपने भविष्य को संवारकर आगे बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा ज्योति प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।