जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

107

 

 

 

जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस-जिलाधिकारी

 

 

 

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में अगामी 15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति जिले में इस वर्ष भी 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास एवं सुव्यस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों/संस्थानों/अर्द्धसरकारी संस्थाओं एवं तहसील/विकास खण्ड परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भों को 14 अगस्त की रात्रि को प्रकाशमान किया जाय। ध्वज एक निर्धारित मानक के अनुसार फहराया जाय, ध्वजारोहण निर्धारित समय पूर्वान्ह 08.00 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर किया जाय और सायंकाल सूर्यास्त के समय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ध्वजावतरण किया जाए

जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। पूर्वान्ह 06 बजे बालकों की 05 किमी0 क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन कलेक्ट्रेट गेट से प्रारम्भ होकर हरिहरपुर मोड़ पर समाप्त होगी तथा बालिकाओं की क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम में किया जायेगा। उन्होने निर्देशित किया की दौड़ के समय थोड़े-थोड़े अन्तराल पर रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था करा ली जाए तथा मेडिकल टीम मौके पर तैनात कर दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। प्रातः 07 बजे जूनियर हाईस्कूल भिनगा के मैदान में बैंड बाजों के साथ प्रभातफेरी एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रभातफेरी में अधिकतम 300 बच्चों तथा मानव श्रंृखला में अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।

स्वतत्रंता दिवस के दिन अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज, भिनगा तथा जनपद के समस्त स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सायं 04 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता (वालीबाल) का आयोजन किया जायेगा।वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी गांव सभाओं व मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय व स्टेडियम में होना है, उन्होने सभी जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन भी वृक्षारोपण के लिये उपयुक्त जमीनों में वृक्षारोपण करायें।

उक्त के अतिरिक्त 14 व 15 अगस्त की रात्रि में जनपद में विभिन्न ग्रामों में निर्मित प्रवेश द्वारों व नगर पालिका परिषद, भिनगा व नगर पंचायत, इकौना क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर अवस्थित स्मारकों को स्वाधनाता दिवस की थीम पर सुंदर ढंग से सुसज्जित किया जाए। इसके लिए समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी अपनी देखरेख में कार्य सम्पन्न करायेंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यकम में प्रत्येक तहसील से 02-02 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारियो ने सम्मान के साथ अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर हर घर तिरंगा का शुभारम्भ किया तथा जनपद वासियों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, समस्त तहसीलदारगण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।