62वीं वाहिनी एस.एस.बी. भिनगा द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत साईकिल/बाईक रैली का आयोजन ।

110

 

 

 

श्रावस्ती।।कार्यवाहक कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एस.एस.बी., भिनगा के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती नागरिकों को अपने घर पर तिरंगा लाने और 13 से 15 अगस्त 2024 तक इसे गर्व के साथ फ़हराने के लिए प्रेरित करने हेतु 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. भिनगा द्वारा साइकिल/बाइक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली की शुरुआत वाहिनी के मुख्यालय भिनगा से हुई, जहाँ श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कार्यवाहक कमान्डेंट एवं श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट सहित वाहिनी के अन्य जवानों ने तिरंगा के साथ साइकिल और बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों के बीच “हर घर तिरंगा” अभियान के बारें में जागरूकता फैलाने का काम किया। यह रैली वाहिनी मुख्यालय भिनगा से जिला चिकित्सालय भिनगा से होते हुए विभिन्न गांवों और कस्बों से होकर गुजरी, जहां स्थानीय नागरिकों ने भी रैली में हिस्सा लिया और “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। रैली के दौरान जवानों ने नागरिकों को तिरंगे के महत्व और इसे सही तरीके से फ़हराने के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा, “हमारा उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रत्येक नागरिक को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है ताकि भारत की स्वतंत्रता के 77वें वर्ष का उत्सव हर घर में मनाया जा सके। यह रैली हमारे देश के प्रति प्रेम और गर्व की भावना को और अधिक मजबूत करेगी।इसके अलावा भारत –नेपाल सीमा पर स्थापित वाहिनी की सीमा चौकी सोनपथरी, भैसाहीनाका, गुज्जरगौरी, सुईया, तरुस्मा और ककरदरी के जवानों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों एवं बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ साईकिल रैली एवं मार्च पास्ट निकालकर सीमावर्ती नागरिको को स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरुक किया गया ।इस महत्वपूर्ण रैली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करना और उन्हें भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फ़हराने के लिए प्रेरित करना था । यह जागरूकता रैली न केवल सीमावर्ती नागरिकों को प्रेरित करने में सफल रही, बल्कि इससे राष्ट्रीय एकता और सामूहिक प्रयासों की भावना को भी बल मिला। रैली के सफल समापन पर नागरिकों ने तिरंगा फहराने का संकल्प लिया और भारत के स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का वचन दिया ।

इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय भिनगा एवं समस्त सीमा चौकी के जवान उपस्थित रहे ।